बस्ती। मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एडं सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार संगठन कार्यालय पर ’विरोध दिवस’ के रूप में मनाया और सचिव रंजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में श्रमिक विरोधी नीतियों एवं श्रमिक कानूनों में किये जा रहे परिवर्तन मजदूरों के खिलाफ प्रदेश श्रमायुक्त को उपश्रमायुक्त बस्ती के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
सचिव रंजीत ने बताया कि संगठन की मुख्य मांग श्रमिक विरोधी कोड बिल वापस, न्युनतम वेतन 21000, आठे घंटे कार्य अवधि, 6 महीनों का मातृत्व अवकाश, कोविड 19 के अवधि मे श्रमिकों का उत्पीड़न, 1 मई को सार्वजनिक अवकाश, प्रदेश नेतृत्व से एक मीटिंग, सेल्स प्रमोशन इम्पलाई को वर्कमैन घोषित करना करने समेत तमाम समस्याएं शामिल है। इस अवसर पर सुनील श्रीवास्तव, राजन यादव, अनिल उपाध्याय, वसीम, मनोज, विनोद पाण्डेय, धर्मराज, शिवशंकर, नरेन्द्र, जटाशंकर, प्रमोद, शहिद. अमित, मनीष, रविशंकर, मोहित, माथुर, कायामुद्दीन, अखिलेश, सन्तोष, अजाद, अविनाश, देवेंद्र, अनुराग,सन्दीप. सूर्यप्रकाश, मनीष, अवनीश, अभिषेक, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।
यूपीएमएसआरए ने मांगो को लेकर श्रमायुक्त को भेजा ज्ञापन