किशोरी से अश्लील हरकत, तीन पर केस

बस्ती। किशोरी के साथ कुछ लोगो ने अश्लील हरकत किया। मामले में किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
सोनहा थानान्तर्गत पिटाउट गांव निवासिनी एक किशोरी के साथ गांव के ही कुछ लोगो ने अकेला पाकर अश्लील हरकते करने लगे। जिसकी शिकायत किशोरी ने घर आकर अपनी मां से की तो मां ने सोनहा थाने की तहरीर देकर आरोपी अजय गौड़ पुत्र भागीरथी, भागीरथी पुत्र जुग्गुन, रंजीत की औरत निवासीगण पिटाउट थाना सोनहा के विरूद्ध धारा 354