बस्ती। कुछ लोग एकराय होकर टेन्ट हाउस की दुकान में घुसकर तोड़फोड किया तथा दुकान के स्वामी व उसके भतीजे को मारापीटा। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
कोतवाली थानान्तर्गत कम्पनीबाग स्थित चिन्टू टेन्ट हाउस पर कुछ लोग एकराय होकर आये और दुकान स्वामी रविन्द्र सिंह व उसके भतीजे अमनदीप सिंह को गालिया देते हुए मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान दुकान में रखा कई सामान तोड़ा। इस मामले में पीड़ित रविन्द्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कम्पनीबाग थाना-कोतवाली की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी हरि सिंह ( बब्लू ) पुत्र स्व0 रंजीत सिंह, दिलजोत सिंह, दिव्यजोत सिंह पुत्रगण हरि सिंह ( बब्लू ), अमनप्रीत कौर पत्नी हरि सिंह ( बब्लू ) निवासीगण कम्पनीबाग थाना कोतवाली के विरूद्ध धारा 323, 352 ,504, 506, 427 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
दुकान में घुसकर की मारपीट व तोड़फोड़, चार पर मुकदमा