आज आयेगें प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह

बस्ती । प्रदेश के ग्राम विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ 16 अक्टूबर शुक्रवार को 12.00 बजे प्रतापगढ से सर्किट हाउस बस्ती आयेंगे। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी बीआईपी ने दी है। उन्होने बताया कि मंत्री 01.00 बजे से एनआईसी, कलेक्टेªट में  मुख्यमंत्री के द्वारा सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस अवसर पर सांसद, विधायक एंव जिलाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
उन्होने बताया कि प्रभारी मंत्री 2 बजे से अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में सांसद, विधायक एंव जिलाध्यक्ष  की उपस्थिति में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। 03.00 बजे से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।